ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से हराया, पांचवें T20 में तीन विकेट से जीत; ड्वारशुइस और ओवेन ने दिखाया दम

29 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर 

Sports Desk: ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8-0 से जीत के साथ                ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और अंतिम टी20 मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज दौरे में सभी मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 8-0 का क्लीन स्वीप किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती, फिर पांचों टी20 मैच भी अपने नाम किए।

पांचवें टी20 में टॉस एक बार फिर निर्णायक साबित हुआ। लगातार आठवीं बार टॉस जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कैरेबियाई टीम 19.4 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। शिमरोन हेटमायेर ने 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 35 रन की अहम पारियां खेलीं।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17.4 ओवर में सात विकेट पर 173 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। मिचेल ओवेन ने 37 रन की तेज पारी खेली, जबकि कैमरन ग्रीन ने 32 रन जोड़े। इस जीत में गेंदबाज ड्वारशुइस और बल्लेबाज ओवेन की अहम भूमिका रही।

ऑस्ट्रेलिया की यह क्लीन स्वीप जीत आगामी टी20 विश्व कप के लिए मजबूत संकेत मानी जा रही है।