28 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Education Desk: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहिबा, ब्लाक सड़ोया, (शहीद भगत सिंह नगर) में लैक्. एंव लेखक गुरप्यार सिंह कोटली द्वारा रचित पुस्तक “‘ज्ञान का दीवा बलदा रहे’ ” का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान और तर्कशीलता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें सामाजिक चेतना और मानवीय संवेदनाओं से भी जोड़ती है।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पुस्तक का केंद्रीय पात्र ‘गुरप्यार’ एक ग़रीब परिवार से निकलकर मेहनत और लगन से शिक्षक बनने तक की प्रेरणादायक यात्रा तय करता है, जो हर विद्यार्थी के लिए एक सीख है। इस पुस्तक में कुल सात एकांकी शामिल हैं, जो बच्चों के जीवन, पारिवारिक परिवेश, सामाजिक समस्याओं और उनके सपनों को कविता एवं नाट्य रूप में प्रस्तुत करती हैं। लैक्. नीरज धीमान ने पुस्तक के बारे विचार देते कहा कि ‘मैं विज्ञान हूं’ जैसी रचना अंधविश्वास के खिलाफ खड़े होकर तार्किक सोच को बढ़ावा देती है। वहीं, ‘दीया जलता रहेगा’ और ‘कानून की शक्ति’ जैसे अध्याय लैंगिक समानता, मजदूरों की दशा और बुजुर्गों की भूमिका को उजागर करते हैं। ‘सोने की चिड़ी’ नामक अध्याय में अज्ञानता, गरीबी और जनसंख्या जैसे मुद्दों के साथ यह संदेश दिया गया है कि ज्ञान ही बदलाव की चाबी है। गुरप्यार सिंह कोटली की यह रचना कक्षा 6 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणास्पद और उपयोगी मानी जा रही है।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने लेखक को सम्मानित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और इस पुस्तक को विद्यार्थियों के पाठ्य जीवन में जोड़ने की सिफारिश की। इस मौके पर उपरोक्त के इलावा डा. सुखजीत सिंह, मैडम सरबजीत कौर, रविंदर सिंह और विद्यार्थीयों के इलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।