छंटनी की घोषणा के बाद TCS के शेयरों में 2% तक गिरावट, कंपनी करेगी 12,000 कर्मचारियों की कटौती

28 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर 

Business Desk: टीसीएस में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा, शेयरों में आई गिरावट                  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने वैश्विक कार्यबल में बड़े बदलाव की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वह करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है, जो उसके कुल वर्कफोर्स का लगभग 2 प्रतिशत है। इस फैसले के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में करीब दो प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई पर टीसीएस का शेयर 1.69% गिरकर ₹3,081.20 और एनएसई पर 1.7% गिरकर ₹3,081.60 पर बंद हुआ।

टीसीएस ने एक बयान में कहा कि यह कदम “भविष्य के लिए तैयार संगठन” (future-ready organization) की रणनीति के तहत लिया गया है, जिसमें तकनीकी बदलाव, एआई अपनाने, नए बाजारों में विस्तार और वर्कफोर्स के पुनर्गठन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

किसे पड़ेगा असर?
छंटनी का असर मुख्य रूप से मध्यम और वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों पर पड़ेगा, जिनकी तैनाती संभव नहीं हो पा रही है। कंपनी का कहना है कि वह इन प्रभावित कर्मियों को पर्याप्त लाभ, करियर सपोर्ट, परामर्श और आउटप्लेसमेंट सहायता भी प्रदान करेगी।

मौजूदा कर्मचारियों की स्थिति
30 जून 2025 तक टीसीएस में कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 थी। हाल ही में समाप्त हुई जून तिमाही में कंपनी ने लगभग 5,000 नए कर्मचारियों की भर्ती की थी।

छंटनी का कारण
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत की आईटी कंपनियों को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सिर्फ एकल अंकों में राजस्व वृद्धि देखने को मिली है। इसके पीछे वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और ग्राहकों की धीमी निर्णय प्रक्रिया जैसे कारण माने जा रहे हैं।

टीसीएस के इस कदम को लेकर आईटी सेक्टर में हलचल है, और आने वाले समय में इसका असर अन्य कंपनियों पर भी दिख सकता है।