भारत की सहायता पर भावुक हुए मोहम्मद यूनुस, डॉक्टर्स से बोले– “आपका दिल बहुत बड़ा है”

28 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

 International Desk: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत सहित अन्य देशों से आई मेडिकल टीम की सराहना करते हुए उनका गहरा आभार जताया। रविवार को ढाका स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में उन्होंने चीन, सिंगापुर और भारत के डॉक्टरों व नर्सों की 21 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय टीम से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में हुए विमान हादसे के पीड़ितों के इलाज में अहम भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि 21 जुलाई को बांग्लादेश एयरफोर्स का एक फाइटर जेट ढाका के एक स्कूल और कॉलेज परिसर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भीषण हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 170 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिनमें अधिकांश छात्र थे। हादसे के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सीय सहायता भेजी गई, जिसमें भारत, चीन और सिंगापुर से विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्सें शामिल रहीं।

मेडिकल टीम से संवाद के दौरान मोहम्मद यूनुस ने भावुक होकर कहा, “आप सिर्फ अपने स्किल्स नहीं, बल्कि एक बड़े दिल के साथ बांग्लादेश आए हैं। आपकी यह सेवा साझा मानवता और वैश्विक सहयोग का जीता-जागता उदाहरण है।” उन्होंने इस कठिन समय में मदद के लिए सभी देशों और चिकित्सा कर्मियों का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

यूनुस ने आगे कहा कि संकट के समय में देशों की ऐसी एकजुटता और संवेदनशीलता दुनिया को बेहतर और अधिक मानवीय बनाती है।