“लड़कियाँ किसी से कम नहीं, बस ज़रूरत है उन्हें मौका देने की” – कनव्रजीत सिंह मान
बेहतर भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएँ
फाजिल्का, 25 जुलाई 2025:
Education Desk: लड़कियाँ आज शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं और अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। किसी भी क्षेत्र में लड़कियाँ पीछे नहीं हैं, बस उन्हें अवसर देने और उन पर विश्वास करने की ज़रूरत है। यह बात एस.डी.एम. कनव्रजीत सिंह मान ने कराटे टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाली छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कही और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एस.डी.एम. श्री मान ने छात्राओं की हौसला-अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि लड़कियाँ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और ऊँचाइयों को छू रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार भी लड़कियों के लिए अनेक सराहनीय प्रयास कर रही है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी कि वे लड़कियों पर विश्वास कर उन्हें मेहनत से तैयार कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि छात्राओं ने कराटे टूर्नामेंट में स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा और सतीश कुमार ने छात्राओं की सराहना करते हुए बताया कि ज़ोन नुकेरियां कराटे टूर्नामेंट रेडिएंट पब्लिक स्कूल माहूआणा बोदला में आयोजित हुआ, जिसमें स्कूल ऑफ एमिनेंस की छात्राओं ने विभिन्न वेट कैटेगरी में भाग लिया।
इस टूर्नामेंट में:
जशनप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल
कमलप्रीत कौर और जैस्मीन कौर ने सिल्वर मेडल
एकमदीप कौर, हरलीन कौर और जसप्रीत कौर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल मंदीप सिंह थिंद, डी.पी.ई. अशोक कुमार और अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।