25 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: छुट्टी पर घर आए ITBP जवान की पीट-पीटकर ह*त्या, पुरानी रंजिश का शक बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहियाईन गांव में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी जवान संजय यादव (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का शक जताया जा रहा है।
संजय यादव हाल ही में देहरादून से छत्तीसगढ़ स्थानांतरित हुए थे और नई पोस्टिंग जॉइन करने से पहले छुट्टी पर अपने गांव आए थे। इसी दौरान उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए विभागीय अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
घटना को लेकर पुलिस ने छह संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।