23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: 87 साल की उम्र में सेवा का जज़्बा: पूर्व DIG इंदरजीत सिंह को आनंद महिंद्रा का सलाम DIG पद से रिटायर होने के बाद 87 वर्षीय इंदरजीत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ की गलियों में खुद ठेले से कूड़ा उठाकर सफाई करते हैं। उन्होंने अपनी उम्र और पद की परवाह किए बिना शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है। लोग उन्हें देखकर कभी प्रेरित होते हैं तो कभी पागल कहकर भी बुलाते हैं। लेकिन इंदरजीत सिंह के इस समर्पण को अब देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सलाम किया है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इंदरजीत सिंह का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें “सड़कों का शांत योद्धा” बताया। उन्होंने लिखा कि 88 साल की उम्र में, जब अधिकतर लोग आराम करना पसंद करते हैं, इंदरजीत सिंह हर सुबह 6 बजे साइकिल गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं और चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की गलियों में सफाई करते हैं। आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश है – उद्देश्यपूर्ण जीवन का, सेवा का, और बदलाव लाने के भरोसे का।
उन्होंने लिखा कि जब चंडीगढ़ को स्वच्छता रैंकिंग में कम स्थान मिला, तो इंदरजीत सिंह ने शिकायत नहीं की बल्कि खुद एक्शन लिया। उनका काम धीमा ज़रूर है, लेकिन स्थिर और प्रेरक है। युवाओं को इससे सीख लेनी चाहिए कि सेवा की कोई उम्र नहीं होती।
आनंद महिंद्रा ने इस सेवा को देखकर भावुक होते हुए यह भी कहा कि ऐसी कहानियां हमें बताती हैं कि असली बदलाव शोर से नहीं, बल्कि शांत और समर्पित प्रयासों से आता है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा X (पूर्व ट्विटर) पर बेहद एक्टिव हैं और अक्सर आम लोगों की प्रेरणादायक कहानियां, फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनके X अकाउंट पर 11.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनके विचार लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं।