22 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: धमकी भरे मेल के बाद सीएम भगवंत मान आज पहली बार जाएंगे श्री हरिमंदिर साहिब, विपक्ष के सवालों के बीच दौरा अहम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। यह दौरा इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि दरबार साहिब को हाल ही में धमकी भरे ईमेल मिले थे और उसके बाद मुख्यमंत्री की यह पहली अमृतसर यात्रा है।
दरबार साहिब को धमकी मिलने के बाद विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री और सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। लगातार बढ़ते राजनीतिक दबाव और सुरक्षा को लेकर बनी चिंताओं के बीच अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे को अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को श्रद्धा के साथ-साथ एक राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है कि सरकार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी कर सकते हैं।













