पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जाए – सुनील वर्मा
फाजिल्का, 21 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: फाजिल्का के विधायक श्री नरिंदर पाल सिंह सवना की धर्मपत्नी मैडम खुशबू सवना ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी स्कूल दोना नानका में स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाए।
मैडम खुशबू सवना ने इस अवसर पर कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” प्रोजेक्ट एक सराहनीय पहल है और हमें सभी को कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पौधे बड़े होकर पेड़ का रूप धारण करते हैं और बिना किसी स्वार्थ के हमें अनेकों लाभ प्रदान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पौधे लगाना ज़रूरी है, वहां उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य बनता है।
प्रोजेक्ट के ज़िला कोऑर्डिनेटर और सरकारी प्राइमरी स्कूल दोना नानका के अध्यापक श्री सुनील वर्मा ने संबोधन करते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास काबिल-ए-तारीफ हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह मुहिम एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग को कम करने और धरती को हरा-भरा रखने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने सभी को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में भाग लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
स्कूल के प्रमुख श्री राजीव चगती की अगुवाई में अध्यापक सुखदेव सिंह ने आए हुए गाँववासियों का धन्यवाद किया। अध्यापक सुखविंदर सिंह ने बच्चों को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रेरित किया। अध्यापिका कमलेश मैडम और पूजा रानी ने इस मिशन की सफलता के लिए हर माँ को अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। अध्यापक करन कुमार ने बच्चों से पानी की बचत करने का संकल्प करवाया।