21 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: रविवार को इस्राइली सेना ने गाजा में एक ताजा सैन्य अभियान चलाते हुए हमास के 75 ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में इस्राइल ने हमास के वरिष्ठ कमांडर बशर ताबेत को मार गिराया, जो संगठन के हथियार उत्पादन मुख्यालय में हथियारों के रिसर्च और डेवलपमेंट कार्यक्रम का प्रमुख था।
इस्राइली सेना के अनुसार, हमलों में आतंकियों के ढांचों के साथ-साथ सुरंगों को भी तबाह किया गया, जो आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही थीं। इस अभियान के दौरान हमास के सैन्य परिसरों समेत कई अन्य सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 115 फलस्तीनियों की मौ*त हो चुकी है, जिनमें से 92 लोग ऐसे थे जो राहत सामग्री (राशन) लेने के लिए जमा हुए थे। इसके अलावा दो सिविल डिफेंस कर्मियों की भी मौत हुई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में भुखमरी के चलते 18 लोगों की मौत हुई है।
इस्राइली सेना ने मध्य गाजा के निवासियों को वहां से निकलने के निर्देश दिए हैं और साफ किया है कि आने वाले समय में हमले और तेज किए जाएंगे।
दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन तेज
इस्राइली हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय विरोध भी बढ़ता जा रहा है। ट्यूनिशिया, इराक, तुर्किये, मोरक्को, लेबनान और वेस्ट बैंक के रामल्लाह में लोगों ने सड़कों पर उतरकर इस्राइल के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं वेस्ट बैंक के फलस्तीनियों ने आरोप लगाया है कि इस्राइली नागरिक जानबूझकर पानी की आपूर्ति के ढांचों पर हमला कर रहे हैं, जिससे गांवों में पानी की भारी कमी हो गई है और लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं।













