“युद्ध नशों के खिलाफ”: पुलिस प्रशासन और मीडिया द्वारा आयोजित दौड़

नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी वर्गों का सहयोग ज़रूरी – हरजोत बैंस                                कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने हरी झंडी दिखाकर नशा विरोधी दौड़ को किया रवाना                                      डिप्टी कमिश्नर वर्जीत वालिया, एसएसपी गुलनीत खुराना समेत मीडिया, प्रशासन, पुलिस और आम लोगों ने बड़ी संख्या में लिया भाग

श्री आनंदपुर साहिब, 20 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए “युद्ध नशों के खिलाफ” अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत सैकड़ों नशा तस्कर जेल में डाले जा चुके हैं, करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है, और कई नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को नष्ट किया गया है। इस अभियान को ज़मीनी स्तर पर प्रभावशाली तरीके से सफल बनाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

यह बात पंजाब सरकार में स्कूल शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज सुबह श्री आनंदपुर साहिब में मीडिया क्लब और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नशा विरोधी दौड़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब, जो खालसा की जन्मभूमि है, वह एक पवित्र धरती है, और यहां से नशे के खिलाफ जनजागृति की शुरुआत की जा रही है। इस धरती से हमेशा अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई गई है।

दौड़ को रवाना करने से पहले उन्होंने कहा कि हम सभी को नशे के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा। गांव और शहर स्तर पर डिफेंस कमेटियां बनाई गई हैं, ओट क्लीनिक खोले गए हैं, और विशेषज्ञ काउंसलर नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को नशा छोड़ने और उससे दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन जब तक नशा तस्करों को पूरी तरह से जेल में बंद कर उनकी सप्लाई लाइन को तोड़ा नहीं जाता, तब तक यह लड़ाई अधूरी है।

हर नशा करने वाले व्यक्ति को हमदर्दी से समझाकर ही नशे से दूर किया जा सकता है। इस कार्य में समाज का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, प्रेस क्लब, मीडिया, शैक्षिक संस्थानों और युवाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रम शुरू करने की पहल की प्रशंसा की।

डिप्टी कमिश्नर वर्जीत वालिया ने कहा कि हम पूरी तरह से नशा विरोधी मुहिम को प्रभावी बना रहे हैं और डिफेंस कमेटियों के साथ प्रशासन का पूरा तालमेल है। एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि 350वीं शहीदी समागमों के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब को पूरी तरह नशा मुक्त किया जा रहा है और पंजाब के कोने-कोने से नशे का नामो-निशान मिटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया की साझा कोशिशों का असर ज़मीनी स्तर पर नज़र आएगा और ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। प्रेस क्लब ने समाज में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

इस मौके पर हरजोत बैंस ने हरी झंडी दिखाकर नशा विरोधी दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ प्रेस क्लब चौक श्री आनंदपुर साहिब से शुरू होकर पंज प्यारा पार्क होते हुए पुनः प्रेस क्लब चौक पर समाप्त हुई। भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने “नशा विरोधी” टी-शर्ट पहनी हुई थी और आयोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों को शानदार रिफ्रेशमेंट दी गई।

दौड़ में हिस्सा लेने के लिए करीब 700 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन दौड़ में इससे कहीं अधिक स्थानीय लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर आईपीएस अरविंद मीना (एसपी), जसप्रीत सिंह (एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब), अजय सिंह (डीएसपी), प्रेस क्लब श्री आनंदपुर साहिब के पदाधिकारी व सदस्य, शहर के गणमान्य व्यक्ति, एनसीसी कैडेट, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के नेता और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।