19 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी चोट के कारण अब एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेल चुके इस खिलाड़ी को मुंबई एमर्जिंग टीम के इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा है। 28 जून से इंग्लैंड में खेल रही मुंबई एमर्जिंग टीम के सलामी बल्लेबाज अंगकृष के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें भारत लौटना पड़ रहा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने अभी तक उनके स्थान पर रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
21 साल के अंगकृष रघुवंशी ने कम उम्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। IPL 2025 में KKR के लिए 12 मैचों में 33.33 की औसत से 300 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। IPL 2024 में भी उन्होंने 10 मैचों में 163 रन बनाए थे। चोट की वजह से अब वे इंग्लैंड दौरे पर कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
मुंबई एमर्जिंग टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर मुशीर खान और स्पिनर हिमांशु सिंह भी शामिल हैं। मुशीर खान ने तीन मैचों में लगातार तीन शतक लगाकर टीम को शानदार प्रदर्शन दिया है। टीम इस दौरे पर नॉटिंघमशर, वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर जैसी टीमों के खिलाफ मुकाबले खेल रही है।