19 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Education Desk: DU UG Admission First List: 19 जुलाई को जारी, जानें पूरी एडमिशन प्रक्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की अंडरग्रेजुएट (यूजी) दाखिला प्रक्रिया 2025 में एक अहम पड़ाव पर पहुंच गई है। 19 जुलाई, शनिवार को शाम 5 बजे पहली दाखिला सूची जारी की जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर छात्र अपने-अपने कॉलेजों में दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। वहीं, दाखिला प्रक्रिया के तहत फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई निर्धारित की गई है।
पहली लिस्ट में नाम कैसे जांचें?
डीयू दाखिला कमेटी के अधिकारी के अनुसार, छात्र अपने DU एडमिशन पोर्टल पर लॉगिन कर डैशबोर्ड में अपनी स्थिति देख सकते हैं। यदि किसी छात्र को पहली लिस्ट में कॉलेज और कोर्स आवंटित होता है, तो डैशबोर्ड पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। इसी के आधार पर छात्र अपना दाखिला कन्फर्म करवा सकते हैं।
फीस जमा करने की तारीखें
19 जुलाई शाम 5 बजे पहली लिस्ट जारी होगी।
21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक छात्रों को डैशबोर्ड में जाकर दाखिला स्वीकार करना होगा।
22 जुलाई शाम 4:59 बजे तक कॉलेज आवेदनों की जांच पूरी कर दाखिला की अनुमति देंगे।
23 जुलाई शाम 4:59 बजे तक फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करना होगा।
दाखिला सुनिश्चित करते समय ध्यान दें
पीजीडीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार, जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में आता है, उन्हें जल्द से जल्द अपना दाखिला पक्का कर लेना चाहिए। बाद में वे अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार कॉलेज या कोर्स में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन पहली लिस्ट में दाखिला छोड़ना जोखिम भरा हो सकता है।
इस तरह DU UG एडमिशन की पहली लिस्ट के साथ ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसलिए छात्र सावधानीपूर्वक सभी निर्देशों का पालन करें ताकि उनकी एडमिशन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।