कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मानसा
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को मिलेगा यह पुरस्कार – डिप्टी कमिश्नर
मानसा,15 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: भारत सरकार द्वारा वार्षिक ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ की शुरुआत की गई है, ताकि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जा सके और उनका उत्साहवर्धन किया जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह, आई.ए.एस. ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) द्वारा इस पुरस्कार के लिए 30 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्ति या संस्थाएं ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने की शर्तें, चयन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं तथा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत किए गए कार्यों की सूची आदि सभी विवरण उपरोक्त ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं या दे रहे हैं, वे 30 सितंबर 2025 तक इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।













