पटियाला निवासी 1076 पर कॉल करके 26 विभागों की 440 सेवाएं घर बैठे प्राप्त करें : डॉ. प्रीति यादव

माल और परिवहन विभाग से जुड़ी सेवाएं सेवा केंद्रों और डोरस्टेप सर्विस डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध : डीसी

– पटियाला निवासियों को 440 सेवाएं घर पर मिल रही हैं : डिप्टी कमिश्नर

ऑनलाइन फर्द से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक का काम अब घर बैठे संभव

पटियाला,14 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: पंजाब सरकार द्वारा नागरिकों को दी जा रही 440 प्रशासनिक सेवाएं अब सेवा केंद्रों के साथ-साथ “डोर स्टेप सर्विस डिलीवरी” के जरिए घर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि ऑनलाइन फर्द से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक की सुविधाएं अब लोगों को उनके द्वार पर ही प्रदान की जा रही हैं।आईटी मैनेजर रोबिन सिंह के साथ बैठक के दौरान डॉ. यादव ने बताया कि पटियाला निवासी 1076 नंबर पर कॉल करके 26 विभागों की 440 सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माल विभाग की सेवाएं जैसे विरासत, रजिस्ट्री इंतकाल, जमाबंदी में सुधार, रपट दर्ज, फर्द डाउनलोड, और स्क्रिप्शन रिक्वेस्ट आदि के लिए अब लोगों को तहसील कार्यालय या पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। इन सभी 34 सेवाओं का लाभ जिले के 42 नजदीकी सेवा केंद्रों या फिर डोर स्टेप डिलीवरी के जरिए घर बैठे भी लिया जा सकता है।  डॉ. यादव ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसेंस हेतु आवेदन, पता और नाम परिवर्तन, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण (बिना टेस्ट), ट्रांसफर, जन्म तिथि परिवर्तन, लाइसेंस विवरण प्राप्त करना, वाहन श्रेणी हटवाना, पब्लिक सर्विस व्हीकल बैज प्राप्त करना, कंडक्टर लाइसेंस नवीनीकरण, और वैधता अवधि बढ़ाना आदि सेवाएं शामिल हैं। इसी प्रकार, आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) से जुड़ी सेवाएं जैसे डुप्लीकेट आरसी के लिए आवेदन, एनओसी हेतु आवेदन, पता बदलना, फीस भुगतान द्वारा विवरण देखना, मालिकाना हक स्थानांतरण (नॉन-ट्रांसपोर्ट), जीवनभर टैक्स भुगतान, हाइर परचेज एग्रीमेंट एंडोर्समेंट, मोबाइल नंबर अपडेट, फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करना, और वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र आदि सुविधाएं भी घर बैठे उपलब्ध हैं।

डॉ. यादव ने जिला वासियों से अपील की कि वे 1076 पर कॉल करके डोर स्टेप सर्विस डिलीवरी का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने कीमती समय की बचत करें।

हाइलाइट हेतु प्रस्तावित सूचना:

डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि नागरिक डोर स्टेप सर्विस डिलीवरी के तहत जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों की कॉपी, नाम में सुधार, देर से रजिस्ट्रेशन, आय प्रमाण पत्र, हलफनामा सत्यापन, भूमि रिकॉर्ड जांच, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां, भारमुक्त प्रमाण पत्र, इक्विटी एंट्री, फरद तैयार करना, काउंटर साइन, मुआवजा संबंधित बॉन्ड, बॉर्डर/बैकवर्ड एरिया प्रमाण पत्र, जमीन सीमांकन, एनआरआई दस्तावेजों का सत्यापन, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, लाभार्थी बच्चों को वजीफा, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/BC/OBC), आय व संपत्ति प्रमाण पत्र (EWS), शगुन योजना, बुजुर्ग/विधवा/दिव्यांग/निर्भर बच्चों की पेंशन, UDID कार्ड आवेदन, बिजली बिल भुगतान, विवाह पंजीकरण, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र आदि सहित कई सेवाएं अब घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।