फतेहगढ़ साहिब: लखनपुर पंचायत ने प्रवासियों को गांव छोड़ने का दिया आदेश

लखनपुर (जिला फतेहगढ़ साहिब):12 july 2025 Fact Recorder

Punjab Desk :गांव लखनपुर की पंचायत ने बिना पहचान के रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें एक हफ्ते के भीतर गांव खाली करने का आदेश जारी किया है।

पंचायत का आरोप है कि कई प्रवासी नहर के किनारे अवैध रूप से झोपड़ियाँ बनाकर रह रहे हैं और किसानों की मोटरों के आसपास गड़बड़ी फैला रहे हैं। गांववासियों की शिकायत है कि ये प्रवासी उन्हें तंग और परेशान कर रहे हैं।

पंचायत ने यह भी ऐलान किया है कि सभी प्रवासियों के आधार कार्ड एकत्र किए जाएंगे और जिनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं होंगे, उन्हें गांव में रहने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।