09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: राज्य सचिवालय और हिमाचल प्रदेश के पांच जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी, फैला हड़कंप – कोर्ट परिसर खाली, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार को हिमाचल प्रदेश में उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य सचिवालय समेत शिमला, कुल्लू, नाहन, कांगड़ा (धर्मशाला) और चंबा के जिला एवं सत्र न्यायालयों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस गंभीर सूचना के बाद सभी संबंधित कोर्ट परिसरों और सचिवालय भवन को तुरंत खाली करा लिया गया। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और सभी स्थानों पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तैनात कर दिए गए।
कुल्लू कोर्ट में हाई अलर्ट
जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू को मिली ईमेल धमकी के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को फौरन बाहर निकाला गया। पुलिस बल ने पूरे कोर्ट परिसर को सील करते हुए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि मई माह में भी कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय को आतंकी संगठन की ओर से धमकी भरा ईमेल मिला था।
नाहन कोर्ट परिसर भी खाली
इसी तरह नाहन कोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद सुबह ही कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया। सूचना मिलने पर डीएसपी रमाकांत ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने पुष्टि की कि यह धमकी जिला और अतिरिक्त जिला कोर्ट को मेल के माध्यम से मिली थी।
चंबा और धर्मशाला में भी अलर्ट
चंबा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आधिकारिक मेल पर भी धमकी मिलने की खबर है। इसके बाद चंबा कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करवाया गया और पुलिस ने सुरक्षा जांच शुरू कर दी। वहीं, कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थित जिला न्यायालय को भी बम धमाके की धमकी मिली, जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर पूरा कोर्ट परिसर खाली करवा दिया गया।
राज्य सचिवालय फिर से निशाने पर
शिमला स्थित राज्य सचिवालय को भी धमकी भरा ईमेल मिला, जो पहले भी इस तरह की धमकियों का निशाना बन चुका है। जैसे ही खबर फैली, सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
फिलहाल सभी स्थानों पर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं और ईमेल की सत्यता तथा स्रोत की पड़ताल की जा रही है। अभी तक किसी स्थान से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है।