09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: जिला मुख्यालय पर ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बुधवार को कोई विशेष असर नहीं देखा गया। सामान्य जनजीवन और सरकारी कामकाज लगभग सामान्य रूप से चलता रहा। हालांकि, रोडवेज डिपो में यूनियन और एक ट्रेनी कर्मचारी के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे रोडवेज के जनरल मैनेजर (जीएम) के हस्तक्षेप से शांत कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब यूनियन सदस्यों ने एक ट्रेनी ड्राइवर को बिना वैध लाइसेंस और जरूरी दस्तावेजों के बस चलाने से रोका। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। यूनियन ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों ने नियमों को नजरअंदाज कर ट्रेनी को बस चलाने की अनुमति दी और जब इसका विरोध किया गया, तो ट्रेनी कर्मचारी ने उन पर जानबूझकर बस चढ़ाने की कोशिश की।
वहीं रोडवेज के जनरल मैनेजर ने यूनियन के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह मुद्दा अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
इस घटनाक्रम के बावजूद, जिले में हड़ताल का कोई खास असर नहीं दिखा और अधिकतर विभागों में कामकाज सामान्य रूप से जारी रहा।