रेपो रेट में कटौती के बाद इन बैंकों की FD स्कीम्स पर मिल रहा बेहतरीन रिटर्न, निवेश से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

08 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Business Desk:  रेपो रेट में कटौती के बावजूद इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त रिटर्न, जानें पूरी डिटेल  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में लगातार कटौती किए जाने के चलते देश के अधिकांश प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया है। इससे FD पर मिलने वाली कमाई सीमित हो गई है। हालांकि, कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे भी हैं जो इस माहौल में भी निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं।

इन बैंकों में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
छोटे वित्तीय बैंक (Small Finance Banks) जैसे सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीज़न को FD पर 8.80% और 8.70% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। यह दरें मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मानी जा रही हैं।

इसके अलावा कुछ अन्य निजी और क्षेत्रीय बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% से अधिक की ब्याज दरें दे रहे हैं। इसलिए जो लोग सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए इन बैंकों की एफडी स्कीम्स बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

रेपो रेट में कटौती का FD पर असर
RBI ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में अब तक 100 बेसिस प्वाइंट (1%) तक रेपो रेट में कटौती की है:

फरवरी और अप्रैल 2025 में 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती

जून 2025 की बैठक में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती

इन कटौतियों के चलते अधिकांश बैंक अपने डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरें कम कर रहे हैं। जब रेपो रेट घटता है, तो बैंकों पर उधार लेने का बोझ कम हो जाता है, जिससे वे कम ब्याज दर पर कर्ज देते हैं और FD पर रिटर्न घटा देते हैं, क्योंकि उन्हें पैसे जुटाने के लिए निवेशकों को ज्यादा ब्याज देने की जरूरत नहीं होती।