07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk : अंबाला: चार साल के बच्चे ने निगला 6 सेंटीमीटर लंबा चुम्बक, एंडोस्कोपी से सफल निकासी अंबाला के महेश नगर स्थित अजीत नगर में चार साल के बच्चे आनंत ने खेलते-खेलते छह सेंटीमीटर लंबा चुम्बक निगल लिया। शनिवार रात शाहाबाद के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एंडोस्कोपी के जरिए चुम्बक को सुरक्षित बाहर निकाला।
परिजन बताते हैं कि बच्चे को तुरंत इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल और फिर कैंट के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। एक्स-रे में पता चला कि चुम्बक फूड पाइप से पेट में चला गया था, लेकिन सौभाग्य से वह पेट से आंत तक नहीं पहुंचा था, जिससे ऑपरेशन से बचाव संभव हो पाया।
डॉक्टर कार्तिक ने बच्चे को गंभीरता से देखते हुए चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन निजी अस्पतालों की व्यवस्था देखते हुए कई जगहों पर ले जाते रहे। अंततः शाहाबाद के एक निजी अस्पताल में रात में एंडोस्कोपी की सुविधा मिली और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी से चुम्बक निकालने में सफलता हासिल की।
डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले सिक्के और छोटे वस्तुएं निकाली हैं, लेकिन इतना बड़ा चुम्बक निकालना उनके लिए पहली बार था। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।













