उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से पहाड़ों पर आफत

07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: चमोली जनपद में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है, जबकि ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 66 केवी की विद्युत लाइन में खराबी के चलते बिजली सप्लाई रात से बंद है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है।

मौसम विभाग की भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए, मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार चमोली के सरकारी और अर्द्धसरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि पिटकुल में 66 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है।