पंजाब सरकार ने अब फार्मेसी में मुफ्त उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाओं की संख्या 280 से बढ़ाकर 450 कर दी आने वाले दिनों में ओपीडी सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा – डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया कहा: आम जनता को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मोगा,02 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आम जनता को प्रभावशाली और निर्बाध स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है। ज़िला मोगा के अस्पतालों के माध्यम से लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए ज़िला प्रशासन मोगा सतत प्रयासरत है और सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
इन्हीं बातों का उल्लेख डिप्टी कमिश्नर मोगा श्री सागर सेतिया ने डॉ. मथुरा दास सिविल अस्पताल मोगा के अचानक दौरे के दौरान किया। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) मोगा श्रीमती चारुमिता भी उपस्थित थीं। उन्होंने ओपीडी ब्लॉक, प्रसूति एवं शिशु विभाग, नवजात और छोटे बच्चों का वार्ड, जन औषधि केंद्र, फार्मेसी विभाग और आपातकालीन वार्ड का दौरा कर वहां मौजूद मरीजों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और विभाग को मौके पर ही समाधान हेतु निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर मरीजों से सुझाव भी लिए गए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आने वाले समय में ओपीडी सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा, जिस पर आज चर्चा भी की गई। उन्होंने कहा कि पहले फार्मेसी में करीब 280 प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन अब पंजाब सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर 450 प्रकार की दवाएं मुफ्त उपलब्ध करवा दी गई हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने फार्मेसी के स्टॉक की जांच भी की।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर मोगा ने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक सुविधाओं से लेकर इमरजेंसी सेवाओं तक हर सुविधा आम लोगों को बेहतर तरीके से अस्पताल के माध्यम से मिलनी चाहिए। उन्होंने स्टाफ को साफ-सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी और पूरी साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए।
इस दौरान उन्होंने प्रसूति एवं शिशु वार्ड के लेबर रूम और एंटीनेटल वार्ड का दौरा करते हुए गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की माताओं से उनकी दवाओं और पोषण से संबंधित बातचीत भी की।
इस मौके पर सिविल सर्जन मोगा डॉ. प्रदीप कुमार महिंद्रा, डॉ. गगनदीप सिंह सिद्धू (एसएमओ, मोगा) समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।