नगर निगम बटाला की टीम ने गंदगी फैलाने पर 2 दुकानदारों के काटे चालान

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, बटाला
बटाला, 30 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: नगर निगम बटाला द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज काहनूवान रोड पर दुकानों के आगे सफाई न रखने वाले 2 दुकानदारों के चालान पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1976 की धारा 323 के अंतर्गत काटे गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती प्रभजोत कौर, इंफॉर्मेशन, एजुकेशन, कम्युनिकेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग एक्सपर्ट, ने बताया कि श्री विक्रमजीत सिंह पांथे, एस.डी.एम.-कम-कमिश्नर, नगर निगम बटाला की अगुवाई में शहर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम बटाला की ओर से एक विशेष टीम गठित की गई है जो नियमित रूप से सफाई व्यवस्था की जांच कर रही है।

श्रीमती प्रभजोत कौर ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के बाहर कूड़ा न फेंकें, दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम की टीम का सहयोग करें।