27 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: ओडिशा के पुरी में आज इस दुनिया के ‘महाप्रभु’ भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध भव्य वार्षिक रथ यात्रा निकाली जा रही है। सम्पूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी भगवान जगन्नाथ स्वयं नगर भ्रमण पर निकलकर अपने भक्तों के बीच आ रहे हैं। इस खास अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं, जहां हजारों की भीड़ इस पावन उत्सव का हिस्सा बन रही है।
रथ यात्रा के भव्य आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात किए गए हैं। साथ ही, किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF की टीम भी सक्रिय है, जिन्होंने मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
इस बार रथ यात्रा में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जुटी हुई हैं ताकि यह महोत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सके।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। इस दिन भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन देवी सुभद्रा और भाई बलभद्र रथ में सवार होकर नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर पहुंचते हैं। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले बलभद्र का रथ चलता है, उसके बाद सुभद्रा का और अंत में भगवान जगन्नाथ का रथ होता है। कहा जाता है कि यह यात्रा तब से चली आ रही है जब सुभद्रा ने नगर भ्रमण की इच्छा जताई थी और भगवान जगन्नाथ तथा बलभद्र ने उन्हें रथ पर बैठाकर यह यात्रा निकाली थी।
तीनों रथों का निर्माण हर साल विशेष लकड़ी से पारंपरिक ढंग से किया जाता है और इन्हें खूबसूरती से सजाया जाता है। विशाल और रंगीन ये रथ भक्तों की भारी भीड़ द्वारा खींचे जाते हैं, जो इस दृश्य को और भी दिव्य बना देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। यह श्रद्धा और भक्ति का पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!”
वहीं, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने भी रथ यात्रा की शुरूआत पर कहा, “आज भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी गुंडिचा के मंदिर के लिए 3 किलोमीटर की यात्रा पर रथ पर बैठकर निकलेंगे। यह ओडिशा और सनातन धर्म की एक सुंदर परंपरा है, जहां भगवान स्वयं भक्तों के द्वार पर जाते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”