27 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Business Desk: टाटा ग्रुप ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए खुद को भारत का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड साबित कर दिया है। ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की India 100 रिपोर्ट 2025 के अनुसार, टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू इस साल 10% की बढ़त के साथ 30 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है, और यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला ब्रांड बन गया है। इस ऐतिहासिक उछाल ने टाटा को भारत की ब्रांडिंग दुनिया में शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति, अनुमानित 6-7% GDP ग्रोथ रेट, बढ़ती घरेलू मांग और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के चलते भारतीय कंपनियों के लिए ब्रांड वैल्यू में वृद्धि का बेहतरीन मौका है।
भारत के टॉप 10 ब्रांड्स में इस साल दो अंकों की ग्रोथ दर्ज की गई है। इंफोसिस दूसरे नंबर पर है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 15% बढ़कर 16.3 अरब डॉलर हो गई है। तीसरे स्थान पर HDFC ग्रुप रहा, जिसने 37% की बड़ी छलांग के साथ 14.2 अरब डॉलर की वैल्यू हासिल की। LIC चौथे नंबर पर है, जिसकी वैल्यू 35% बढ़कर 13.6 अरब डॉलर तक पहुंची। वहीं, HCLTech ने 17% की वृद्धि के साथ 8.9 अरब डॉलर की वैल्यू दर्ज की, और L&T ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 3% बढ़कर 7.4 अरब डॉलर हो गई। महिंद्रा ग्रुप भी 7.2 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ टॉप 10 में शामिल हुआ।
रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन अडानी ग्रुप का रहा, जो 82% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है।
India 100 रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत के टॉप 100 ब्रांड्स की कुल ब्रांड वैल्यू 236.5 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जो देश की आर्थिक मजबूती और कॉर्पोरेट शक्ति का प्रमाण है।
टाटा ग्रुप की यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारत को वैश्विक ब्रांडिंग मैप पर और मजबूती से स्थापित करती है, वहीं अडानी, इंफोसिस, HDFC और LIC जैसी कंपनियों ने यह दिखा दिया है कि भारतीय ब्रांड्स अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा में किसी से पीछे नहीं हैं।