21 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk : प्रेमी संग निकाह की चाह में मां बनी का*तिल: दो मासूमों को जहरीले रसगुल्ले खिला कर मार डाला, पति के जाते ही रची साजिश उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो मासूम बच्चों की ह*त्या कर दी। रुड़कली तालाब अली गांव में रहने वाली मुस्कान ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ शादी की मंशा से अपने बेटे अरहान (4) और बेटी अनाया (1) को जहर मिला रसगुल्ला खिलाकर मार डाला।
ऐसे रची गई साजिश:
पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान का जुनैद से विवाह पूर्व संबंध था। शादी के बाद भी दोनों संपर्क में बने रहे। मुस्कान के पति वसीम काम के सिलसिले में बाहर रहते थे, जिससे दोनों को मिलने में आसानी होती थी। लेकिन बच्चों की मौजूदगी उनके लिए बाधा बन रही थी। जुनैद ने बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मुस्कान ने बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
हत्या का तरीका:
गुरुवार को जुनैद घर पर जहरीला पदार्थ और रसगुल्ले लेकर आया। मुस्कान ने जहर को गोलियों में बदलकर रसगुल्लों में छिपा दिया और बच्चों को खिला दिया। कुछ ही देर में दोनों मासूमों की मौ*त हो गई। जुनैद घटना के बाद करीब एक घंटे तक घर में रुका रहा।
सच्चाई आई सामने:
शुरुआत में मामला रहस्यमयी मौ*त जैसा लगा, लेकिन पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कबूल ली। दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें जहर देने की पुष्टि हुई। वहीं, मुस्कान का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है, जिसकी कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है।
आरोपी की पृष्ठभूमि:
मुस्कान मूल रूप से थाना ककरौली के गांव तेवड़ा की रहने वाली है। उसका प्रेम संबंध खेडी फिरोजाबाद निवासी अपने बुआ के बेटे जुनैद से था। शादी के बाद भी वह जुनैद से संपर्क में रही। तीन साल पहले वह एक बार जुनैद के साथ भाग भी गई थी, लेकिन रिश्तेदारों के दबाव में लौट आई थी। पति वसीम ने उसे माफ कर घर बसाने का मौका दिया था।
सोशल मीडिया पर बदमाशी के वीडियो:
हत्याकांड के बाद मुस्कान के सोशल मीडिया वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह जेल, तमंचे और बदमाशी वाले गानों पर वीडियो बनाते दिख रही है।
गांव में मातम, बच्चों को दफनाया गया:
पोस्टमार्टम के बाद दोनों मासूमों के शव उनके पिता को सौंपे गए। गमगीन माहौल में उन्हें गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया। पूरे गांव में घटना को लेकर गहरा शोक है।
वसीम का बयान:
पीड़ित पिता वसीम ने कहा, “मैंने उसे माफ कर घर बसाने की कोशिश की, लेकिन उसने मेरे बच्चों की जान ले ली।”
जिले में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं:
2016 में नंगला बुजुर्ग में पिता ने बेटी की हत्या की।
2018 में तेवड़ा में बेटी की हत्या।
2022 में खेड़ी फिरोजाबाद में पिता ने बेटे की हत्या की।
2024 में बेलड़ा में मां-बाप ने एक माह की बच्ची की हत्या कर दी।
यह घटना एक बार फिर से यह सोचने को मजबूर करती है कि रिश्तों की आड़ में जब हवस, धोखा और खुदगर्जी घुल जाती है, तो उसका अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है।