Delhi Weather: तेज धूप और लू ने बढ़ाई परेशानी, दिन ही नहीं रातें भी बन गईं बेहाल

10 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप, हीट इंडेक्स 52 के पार, 13 जून से राहत की उम्मीद        दिल्ली में जून की शुरुआत ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी के साथ हुई है। राजधानी का तापमान इस महीने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन हीट इंडेक्स यानी शरीर को महसूस होने वाली गर्मी 51 से 52 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की गई। इससे दिल्लीवासियों को झुलसाने वाली गर्मी का एहसास हुआ।

हीट इंडेक्स क्या है?
हीट इंडेक्स एक ऐसा मापक है जो हवा के तापमान और आर्द्रता को मिलाकर यह बताता है कि वास्तव में गर्मी कितनी महसूस हो रही है। गर्म और उमस भरे मौसम में यह शरीर पर पड़ने वाले गर्मी के प्रभाव का अधिक सटीक आकलन करता है।

बारिश से मिली राहत खत्म, लू का कहर शुरू
मई में समय-समय पर हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन जून में जैसे-जैसे पारा चढ़ा, उम्मीदें टूटने लगीं। मौसम विभाग ने 12 जून तक लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तापमान के 45 डिग्री से ऊपर पहुंचने की आशंका जताई है। राहत की बात यह है कि 13 जून से बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

वायु प्रदूषण भी फिर हुआ खराब
गर्मी के साथ ही दिल्ली की हवा भी बिगड़ने लगी है। सोमवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 235 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हवा की दिशा और गति में बदलाव के चलते वायु गुणवत्ता पर असर पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार तक हवा की गुणवत्ता में सुधार के आसार कम हैं।

न दिन में चैन, न रात को आराम
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर में बाहर निकलते ही लोगों को पसीने से तरबतर होते देखा गया। घरों और दफ्तरों के बाहर लोग गर्मी से बचने के लिए छांव और ठंडे पेय की तलाश में रहे। वहीं, रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

आया नगर में सबसे ज्यादा गर्मी
दिल्ली के आया नगर में सोमवार को सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई, जहां पारा 45.3 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा पालम में 44.3, रिज में 44.9 और लोधी रोड पर 43.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्लीवालों के लिए फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। अगले कुछ दिन सावधानी बरतना और लू से बचाव जरूरी होगा, जब तक कि मानसून की पहली बारिश राहत लेकर नहीं आ जाती।