10 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: अमेरिका दौरे पर बिलावल भुट्टो का विवादित बयान, आतंकवाद पर उठाए सवाल, खुद पाकिस्तान को पड़ सकता है भारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अमेरिका दौरे के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। उन्होंने अमेरिका पर आतंकवाद को परोक्ष रूप से बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बिलावल का कहना है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान वहां छोड़े गए हथियार अब आतंकियों के हाथ लग चुके हैं, जिससे पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। बिलावल ने कहा कि जब पाकिस्तान की सेना आतंकियों से लड़ाई करती है, तो कई बार देखा गया है कि आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं, जो अमेरिकी हथियारों से मिलते-जुलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही हथियार हैं जो अमेरिका ने अफगानिस्तान में पीछे छोड़ दिए थे। उन्होंने कहा, “हमें यह तय करना होगा कि इन हथियारों का क्या किया जाए, जो अब आतंकवादियों के हाथों में हैं।”
बिलावल भुट्टो ने आतंकवाद पर क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग की जरूरत पर भी ज़ोर दिया, लेकिन अपने बयानों में उन्होंने अमेरिका और अफगानिस्तान दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दशकों से आतंकवाद, अफगानिस्तान और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर अमेरिका से बात करता रहा है और इन्हीं मुद्दों ने दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित किया है। हालांकि, बिलावल का यह बयान न केवल अमेरिका को, बल्कि अफगानिस्तान को भी नाराज कर सकता है। अमेरिका पर हथियार छोड़ने और अफगानिस्तान पर आतंकियों को शरण देने के आरोपों से दोनों देशों के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से खटास आ सकती है। खासकर ऐसे समय में जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले से ही सीमा विवाद और आतंकी हमलों को लेकर तनाव बना हुआ है। बिलावल भुट्टो का यह बयान पाकिस्तान की विदेश नीति के लिए एक और सिरदर्द बन सकता है, क्योंकि खुद पाकिस्तान पर लंबे समय से आतंकवाद को समर्थन देने के आरोप लगते रहे हैं।