साबुआना गांव की पंचायत ने स्वास्थ्य केंद्र को इन्वर्टर भेंट किया

फ़ाज़िलक़ा, 04 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: गांव की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए साबुआना ग्राम पंचायत ने आज स्थानीय आयुष्मान आरोग्य केंद्र को एक इन्वर्टर भेंट किया। इस अवसर पर पंचायत प्रमुख, सरपंच संजय कुमार, पंच किशोर कुमार, इंद्राज कुमार, संदीप सिंह , दारा राम, बाहला राम, सीएचओ गुरप्रीत कंबोज, हेल्थ वर्कर मुकेश कुमार, एएनएम परमजीत कौर व आशा वर्कर रानी देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
इस मौके सरपंच संजय कुमार ने कहा कि इन्वर्टर की यह भेंट स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कटौती के समय आवश्यक चिकित्सीय सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी। विशेष रूप से गर्मी के मौसम में, जब विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है, यह इन्वर्टर टीकाकरण कक्ष तथा दवाइयों के सुरक्षित भंडारण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया कि, “गांववासियों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हमारी प्राथमिकता हैं। यह इन्वर्टर स्वास्थ्य केंद्र के कार्य में सहूलियत देगा और मरीजों को राहत प्रदान करेगा।” स्वास्थ्य कर्मियों ने पंचायत के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि इससे रोगियों को निर्बाध सेवाएं मिल सकेंगी।
ग्रामवासियों ने भी पंचायत के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की जनकल्याणकारी पहलें जारी रहेंगी।