अमिताभ-जया को पहली नजर में कब हुआ प्यार, जल्दबाजी में क्यों करनी पड़ी शादी?

03 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Bollywood Desk : अमिताभ-जया की प्रेम कहानी: ‘ज़ंजीर’ से पहले ही दिलों में बसी मोहब्बत, लंदन ट्रिप ने करवा दी जल्दी शादी    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 3 जून 2025 को अपनी शादी की 52वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैन्स को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा और एक भावुक पोस्ट शेयर की। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस जोड़ी की प्रेम कहानी और शादी की कहानी में फिल्म ज़ंजीर की अहम भूमिका रही है।

शुरुआती संघर्ष और पहली मुलाकातें
जब अमिताभ बच्चन अभिनय में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे, तो ज़्यादातर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनसे कहते थे कि इतनी लंबाई के साथ कोई हीरोइन तुम्हारे साथ काम नहीं करेगी — अच्छा होगा, अपने पिता की राह पर चलो और कवि बन जाओ। उस समय जया भादुड़ी पहले ही गुड्डी और बावर्ची जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकी थीं।

अमिताभ को आनंद और बॉम्बे टू गोवा से थोड़ी पहचान मिली, लेकिन बड़ी सफलता अभी दूर थी। इसी बीच दोनों ने साथ में बंसी बिरजू और एक नज़र जैसी फिल्में कीं, जहां दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं।

मोहन स्टूडियो में पनपा प्यार
मुंबई के मोहन स्टूडियो में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों के सिलसिले में दोनों की मुलाकातें होती रहीं। लेखक राज ग्रोवर ने अपनी किताब यादें ज़रा ज़रा में लिखा है कि स्टूडियो के मेकअप रूम से लेकर ट्रायल थिएटर तक दोनों अक्सर साथ नजर आते थे, और उनके रिश्ते को लेकर चर्चा आम हो चुकी थी।

जब ‘ज़ंजीर’ बनी रिश्ते की वजह
फिल्म ज़ंजीर के लिए हीरो की तलाश में जब धर्मेंद्र और देव आनंद ने मना कर दिया, तब सलीम-जावेद ने अमिताभ का नाम सुझाया। जया को पहले ही हिरोइन के तौर पर साइन किया जा चुका था। हालांकि, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को अमिताभ को लीड रोल में लेना मंजूर नहीं था। तब जया और सलीम-जावेद ने निर्देशक प्रकाश मेहरा को समझाया और अंततः अमिताभ को फिल्म में रखा गया।

ज़ंजीर सुपरहिट रही और इसने अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि दी, साथ ही उनके और जया के रिश्ते को एक नई दिशा।

लंदन ट्रिप बनी शादी की वजह
ज़ंजीर की सफलता के बाद फिल्म की पूरी टीम लंदन ट्रिप पर जाने वाली थी। अमिताभ ने जब इस बात का ज़िक्र अपने माता-पिता से किया तो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने साफ कहा — “अगर जया के साथ जाना है तो पहले शादी करनी होगी।” जया के परिवार की तरफ से थोड़ी अनिच्छा ज़रूर थी, लेकिन आखिरकार 3 जून 1973 को बिना ज्यादा शोर-शराबे के दोनों की शादी हो गई।

इसके बाद दोनों लंदन ट्रिप पर भी गए और साथ ही इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियों में शुमार हो गए। शादी के बाद अभिमान, मिली जैसी कई सुपरहिट फिल्में आईं और अमिताभ की दीवार ने उन्हें स्टार से सुपरस्टार बना दिया।

आज भी एक मिसाल
52 साल बाद भी अमिताभ और जया की जोड़ी एक मिसाल बनी हुई है। उनका साथ संघर्ष, सफलता और विश्वास की वो कहानी है जो हर पीढ़ी को प्रेरणा देती है।