पटियाला जिले के सरकारी स्कूलों के आठ विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में मारी बाज़ी

पटियाला, 03 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

– ज़िला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा और डिप्टी डीईओ डॉ. रविंदरपाल शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
– जेईई एडवांस में सफल विद्यार्थी दूसरों के लिए बनेंगे प्रेरणा स्रोत : संजीव शर्मा

punjab Education Desk: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में चल रही शिक्षा नीति के ठोस नतीजे अब ज़मीन पर दिखने लगे हैं। पटियाला ज़िले के सरकारी स्कूलों के आठ होनहार विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित और कठिन मानी जाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल कर ज़िले का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी एजुकेशन) संजीव शर्मा ने सफल विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लाए गए सुधारों, स्कूलों में गुणवत्ता में निरंतर बढ़ोतरी और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय पर सही मार्गदर्शन, प्रेरणा और सहयोग मिलने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि शिक्षा विभाग ने भी हर स्तर पर उनका सहयोग किया।

डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रविंदरपाल शर्मा ने भी विद्यार्थियों की इस सफलता को उनकी लगन, निष्ठा और दृढ़ संकल्प का परिणाम बताया।

सफल विद्यार्थियों में मैरिटोरियस स्कूल पटियाला के हरकिरन दास, हरविंदर, जशनदीप सिंह और अदित्या, स्कूल ऑफ एमिनेंस समाना के अर्शदीप, गवर्नमेंट को-एड मल्टीपरपज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला की गुरलीन कौर और प्रभप्रीत, और स्कूल ऑफ एमिनेंस फीलखाना पटियाला के विदांश शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से पढ़े हैं और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सफलता के लिए सिर्फ आर्थिक संसाधन नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन और समर्पण ज़रूरी है।

ज़िला नोडल अधिकारी व सहायक डायरेक्टर जसविंदर कौर ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता दिखाती है कि अगर शिक्षक और विद्यार्थी दोनों अपनी भूमिका निभाएं, तो कोई भी चुनौती मुश्किल नहीं होती।

इस अवसर पर प्रिंसिपल मंदीप कौर अंटाल (सक्सेस स्कूल, पुरानी पुलिस लाइन), प्रिंसिपल रमनदीप कौर (कल्या स्कूल), संदीप कुमार (झांसला), ज़िला नोडल इंचार्ज दौलत राम (लेक्चरार फिज़िक्स, घनौर) और ज़िला मीडिया कोऑर्डिनेटर राजिंदर सिंह चानी ने भी विद्यार्थियों को बधाइयाँ दीं।

इस सफलता ने शिक्षा विभाग के उन प्रयासों को और बल दिया है, जो स्कूलों को गुणवत्ता के मानकों पर विकसित कर हर विद्यार्थी को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए किए जा रहे हैं। जेईई एडवांस पास करने वाले ये विद्यार्थी अब देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में दाख़िला लेने के योग्य हो गए हैं, जो न सिर्फ़ उनके लिए बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है। सरकारी स्कूलों की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।