कबड्डी वर्ल्ड कप कैंप में हिमाचल की पांच बेटियों को मिला मौका

03 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk: भारत में होने वाले महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के अंतिम चयन कैंप में हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ियों—ज्योति ठाकुर, पुष्पा राणा, भावना, चंपा और साक्षी—को शामिल किया गया है। इससे पहले, ये खिलाड़ी 10 से 30 मई तक आयोजित इंडिया कैंप में भी भाग ले चुकी हैं, जहां उन्होंने शानदार तालमेल और प्रदर्शन दिखाया।

हालांकि पहले यह विश्व कप बिहार में 1 से 10 जून के बीच प्रस्तावित था, लेकिन अब तारीख आगे बढ़ा दी गई है। संभावना है कि प्रतियोगिता जुलाई में होगी। इसके चलते भारतीय टीम का चयन जून के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इससे पहले भारतीय कबड्डी संघ एक और कैंप आयोजित करेगा, जिसमें टीम फाइनल की जाएगी।

साई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, धर्मशाला की कोच पूजा ठाकुर ने उम्मीद जताई कि हिमाचल की चार से पांच बेटियां इस बार की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकती हैं। इससे पहले भी एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में राज्य की चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और भारत को स्वर्ण दिलाया था।

राष्ट्रीय सब-जूनियर कोर्फबाल ट्रायल में 20 खिलाड़ी चयनित

अंडर-15 राष्ट्रीय सब-जूनियर कोर्फबाल प्रतियोगिता के लिए सरकाघाट में हुए ट्रायल में हिमाचल के छह जिलों के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें से 10 लड़के और 10 लड़कियों सहित कुल 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप 14 से 20 जुलाई तक बिलासपुर में लगेगा।

इस कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 7 लड़के और 7 लड़कियों की अंतिम टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी जाएगी। यह प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी भारतीय कोर्फबाल संघ के उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव बीआर सुमन ने दी।