मंडी, 02 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: । नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहल के देवीदढ में 4 जून को सुबह 10 बजे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि देवीदढ में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में आस-पास की 8 ग्राम पंचायतों जहल, कांढी कमरूनाग, धिस्ती, लोट, तुना, शाला, चच्योट तथा नौण के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।