यूक्रेन का रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, एयरबेस पर धमाके

02 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

International Desk : यूक्रेन का रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 117 ड्रोन से एयरबेस तबाह रूस-यूक्रेन युद्ध अब और भी भयावह मोड़ पर पहुंच गया है। यूक्रेन ने रूस के भीतर घुसकर अपना अब तक का सबसे बड़ा और रणनीतिक हमला किया है। यह हमला डेढ़ साल की प्लानिंग का नतीजा था, जिसमें यूक्रेन ने 117 घातक ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए रूस के कई सैन्य एयरबेस तबाह कर दिए। इन ड्रोन्स को कंटेनरों में छिपाकर रूस के भीतर ले जाया गया था और फिर वहां से रिमोट से कंटेनर खोलकर हमला किया गया।

बताया गया कि रूस के लगभग 40 एयरक्राफ्ट इस हमले में तबाह हुए, जिनमें लॉन्ग रेंज बॉम्बर्स भी शामिल हैं। हमला रूस के उन ठिकानों पर हुआ जो यूक्रेन से 2,000 से लेकर 4,000 किलोमीटर दूर स्थित हैं। यह हमला रूस के लिए एक बड़ा झटका और मनोवैज्ञानिक दबाव है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इसे एक “शानदार ऑपरेशन” बताते हुए कहा कि सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया और रूस को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि यह ऑपरेशन रूसी FSB मुख्यालय के पास से संचालित किया गया और सभी ऑपरेटर सुरक्षित बाहर निकल आए।

ज़ेलेंस्की ने बताया कि 34% रूसी स्ट्रैटेजिक क्रूज़ मिसाइल कैरियर्स को भी इस हमले में निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “हमने युद्ध नहीं चाहा था, रूस को यह युद्ध खत्म करना होगा, और यूक्रेन हर हमले का जवाब देगा।”

इस युद्ध की शुरुआत फरवरी 2022 में हुई थी, और अब तीन साल बाद भी इसका अंत नजर नहीं आ रहा। दोनों देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन हालिया घटनाओं से साफ है कि युद्ध अब और घातक दिशा में बढ़ चुका है।