भारत में COVID-19 के मामलों में फिर से बढ़ोतरी, सक्रिय केस 3000 के पार और 4 मौतें दर्ज जानिए अब किन बातों का रखना होगा खास ध्यान

1 June 2025

भारत में COVID-19 के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में सक्रिय मामलों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है, वहीं पिछले कुछ दिनों में 4 मौतें भी दर्ज हुई हैं। यह बढ़ोतरी देश में संक्रमण के पुनः फैलने का संकेत है, जिससे विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

विशेषज्ञों ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। जो लोग अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवा पाए हैं, उन्हें शीघ्र वैक्सीनेशन कराने को कहा गया है ताकि वे खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।

सरकार ने भी अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह सावधानियां बेहद जरूरी हैं।