नूरपुर बेदी, May 31 2025 Fact Recorder
रूपनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में नशे के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को भारी सफलता मिल रही है, लेकिन इसे लगातार जारी रखने के लिए हर नागरिक का सामूहिक सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भोले-भाले युवाओं को नशे की गिरफ्त में फंसाने वाले नशा तस्करों को जेल के पीछे डालना बेहद जरूरी है। इसके लिए पंजाब सरकार ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है, जिसके सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं।
विधायक ने आगे बताया कि इस अभियान को और तेज़ करते हुए इसे गांव श्री बैंसा और सरथली से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव, शहर, गली और मोहल्ले के लोगों को संगठित किया जा रहा है ताकि वे निर्भय होकर नशा बेचने वालों की जानकारी दें। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
नशे की चपेट में आ चुके लोगों से हमदर्दी से पेश आया जाएगा, और उनका इलाज व पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी, चाहे उसके लिए जो भी प्रबंध करने पड़ें। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मिशन सिर्फ सरकार और पुलिस विभाग के भरोसे सफल नहीं हो सकता, इसके लिए हर नागरिक का सहयोग बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के धंधे से कमाई गई अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
कई जगहों पर नशा तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर फरार हो चुके हैं, लेकिन अब ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है।
इस मौके पर राम प्रताप (सरथली ब्लॉक प्रधान), कोऑर्डिनेटर अवतार सिंह कुंनर, जतिंदर काका, संत राम सरथली, सुखजिंदर सिंह, तीरथ सिंह, सरपंच नरेंद्र सिंह, कमल सिंह (सरपंच), सरपंच विजय कुमार, दिलजीत कौर बंगा तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।