10 जून तक ई-केवाईसी पूरी न करने वाले उपभोक्ता सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं

सरकाघाट, 28 मई  2025 ,FACT RECORDER
ई. राज सिंह पराशर, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सरकाघाट ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले छह प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। जिन उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनसे अपील की जाती है कि वे विद्युत उपमंडल सरकाघाट में अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और उपभोक्ता संख्या के साथ आकर इस प्रक्रिया को 10 जून 2025 से पहले पूर्ण कर लें। यदि कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है, तो भविष्य में विद्युत बिल से संबंधित सुविधाओं से वंचित रह सकता है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होगी। अतः सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।