PM Modi Gujarat Visit Live: दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में रोड शो, 5536 करोड़ की सौगात दी

May 27,2025 FACT RECORDER

PM Modi Gujarat Visit Day 2: गांधीनगर में रोड शो, 5,536 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो के जरिए अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पीएम मोदी ने महात्मा मंदिर में आयोजित एक विशेष समारोह में हिस्सा लिया और विभिन्न विभागों की 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है और गुजरात इस दिशा में शानदार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “कच्छ का वह रेगिस्तान, जहां कोई जाना पसंद नहीं करता था, आज वहां की बुकिंग मिलना मुश्किल हो गया है। चीजों को बदला जा सकता है।”

प्रधानमंत्री ने एक भावुक टिप्पणी करते हुए कहा, “शरीर कितना भी स्वस्थ हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभ जाए तो पूरा शरीर व्याकुल हो जाता है। हमने तय कर लिया है कि उस कांटे को निकाल कर रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “जहां-जहां मैं गुजरात में गया, वहां देशभक्ति का ज्वार देखने को मिला। यह केवल गुजरात तक सीमित नहीं है, देश के कोने-कोने में यही भावना है।”

शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत :इस अवसर पर पीएम मोदी ने ‘गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ’ और ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ के शुभारंभ समारोह में भी भाग लिया।

पहले दिन के प्रमुख कार्यक्रम :अपने दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री ने वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद का दौरा किया था। उन्होंने 24,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखी और उद्घाटन किया। इसमें देश के पहले 9,000 हॉर्सपावर वाले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण और 21,405 करोड़ रुपये की लागत से बनी रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन शामिल रहा।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत ट्रेन और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत सेवा विशेष रूप से सोमनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी साबित होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गुजरात में रेलवे लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।

भुज में बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा :भुज में प्रधानमंत्री ने 53,400 करोड़ रुपये के 31 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया। भुज की सीमाएं पाकिस्तान से जुड़ी हैं, ऐसे में यहां की परियोजनाओं को सामरिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।

आज के अन्य कार्यक्रम :पीएम मोदी आज गांधीनगर में शहरी विकास के कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, वे कटोसन-कलोल खंड के आमान परिवर्तन का उद्घाटन कर उस पर मालगाड़ी को भी रवाना करेंगे।