26 मई 2025 ,FACT RECORDER
आय से अधिक संपत्ति मामला: बर्खास्त पुलिसकर्मी अमनदीप कौर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, पहले नशे के केस में जा चुकी है जेल
पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कर्मी अमनदीप कौर एक बार फिर चर्चा में है। सोमवार को विजिलेंस ब्यूरो ने उसे आय से अधिक संपत्ति के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया। अमनदीप कौर अप्रैल में 17 ग्राम से अधिक नशे के साथ पकड़ी गई थी, जिसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। हाल ही में वह इस मामले में जमानत पर जेल से बाहर आई थी।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ने उसकी 2018 से 2025 तक की आय और खर्चों की जांच की, जिसमें पाया गया कि उसने अपनी आय से करीब 31 लाख रुपये अधिक खर्च किए हैं। इसी आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और सोमवार को गांव बादल क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया।
गिरफ्तारी के वक्त अमनदीप के साथ एक पंजाबी महिला गायक भी मौजूद थी, जो पहले सिद्धू मूसेवाला की करीबी रह चुकी है।
गौरतलब है कि जब अमनदीप कौर नशे के केस में गिरफ़्तार हुई थी, तब सोशल मीडिया पर उसके वीडियो तेजी से वायरल हुए थे और उसे लोगों ने ‘इंस्टा क्वीन’ का नाम दिया था। उसके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी अचानक बढ़ गए थे।
अब विजिलेंस की कार्रवाई से अमनदीप कौर एक बार फिर चर्चा में आ गई है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।












