विद्यालय में आयोजित हुआ स्लोगन चार्ट प्रतियोगिता – ‘हाइपरटेंशन पर जागरूकता का संदेश’

फ़ाज़िल्क़ा, 26 मई  2025 ,FACT RECORDER

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशानुसार विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के तहत सिविल सर्जन फ़ाज़िल्का डॉ. राज कुमार, सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर रोहित गोयल व डॉ. कविता सिंह की योग अगुवाई तथा सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में ब्लाक में  इस वर्ष की थीम: “अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुरा में छात्रों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने हेतु “हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) पर स्लोगन चार्ट प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विषयक ज्ञान देना और समाज में जागरूकता का संचार करना था।
इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मास मीडिया प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने रंग-बिरंगे स्लोगन चार्ट्स के माध्यम से उच्च रक्तचाप जैसे गंभीर लेकिन अक्सर नज़रअंदाज़ किए जाने वाले स्वास्थ्य विषय पर प्रभावशाली सन्देश दिए।

छात्रों द्वारा बनाए गए कुछ प्रमुख स्लोगन:
• “उच्च रक्तचाप है खामोश कातिल, रखें इस पर पूरा काबू।”
• “ब्लड प्रेशर को लो न हल्के में, लाएं बदलाव अपने चलन में।”
• “तनाव नहीं, व्यायाम सही – स्वस्थ जीवन की यही कुंजी।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या कारज सिंह ने कहा, “बच्चों ने जिस तरह रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय दिया है, वह सराहनीय है। ऐसे आयोजन छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।”
एसएमओ डॉ. गांधी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उच्च रक्तचाप के बढ़ते खतरे के प्रति समाज को जागरूक करना था। बच्चों ने संदेश दिया कि अगर हम अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव लाएं, तो इस बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ स्लोगन चार्ट बनाने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।जिनमे नमनजीत सिंह ने प्रथम, पंकज व सुशांत नद्वितीय तथा अनमोल व दिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के कार्यों को विद्यालय की प्रदर्शनी दीवार पर भी लगाया गया, जिसे अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा।
इस मौके एलएचवी कर्मा, हेल्थ सुपरवाइजर राजीव जासूजा, सीएचओ पुजा रानी, एएनएम सीमा रानी, हेल्थ वर्कर ओम प्रकाश, आशा वर्कर, स्कूल अध्यापकों वेद प्रकाश, मीना देवी, रावत, राजिंदर कुमार ने उपरोक्त  स्लोगन चार्ट प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने में अहम योगदान दिया ।