26 मई 2025 ,FACT RECORDER
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान: पुतिन अब संतुलन खो चुके हैं, निर्दोषों की हो रही ह*त्या
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब पहले जैसे नहीं रहे और पूरी तरह संतुलन खो चुके हैं। ट्रंप के मुताबिक, यूक्रेन पर किए जा रहे हमले अब किसी सैन्य रणनीति का हिस्सा नहीं, बल्कि निर्दोष लोगों की अंधाधुंध हत्या बन चुके हैं। उन्होंने कहा, “शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले विक्षिप्त नेता की हरकत लगते हैं।”
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन यूक्रेन पर पूरी तरह कब्जे की कोशिश करते हैं, तो यह कदम रूस के लिए घातक साबित होगा। यह रास्ता रूस को विनाश की ओर ले जा सकता है।
ट्रंप ने सिर्फ पुतिन ही नहीं, बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “यह युद्ध पुतिन, ज़ेलेंस्की और बाइडन का है, मेरा नहीं। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस के हालिया हमलों में दर्जनों निर्दोष नागरिक मारे गए हैं। इससे अमेरिका और पश्चिमी देशों की चिंता और बढ़ गई है। वैश्विक मंच पर ट्रंप का यह तीखा रुख संकेत देता है कि रूस के प्रति सहनशीलता अब खत्म हो रही है, और अंतरराष्ट्रीय दबाव और जवाबी रणनीतियां और तेज हो सकती हैं।












