छह साल बाद BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, जापान के युशी को सीधे गेमों में हराया

24 मई  2025 ,FACT RECORDER

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए छह साल बाद बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने जापान के युशी टनाका को सीधे गेमों में 21-18, 24-22 से हराकर पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया।

32 वर्षीय श्रीकांत के लिए यह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में 2019 इंडिया ओपन के बाद पहला फाइनल है, जहां वे उपविजेता रहे थे। श्रीकांत ने 2017 में चार खिताब जीतकर अपने करियर की ऊंचाई छुई थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में फॉर्म और फिटनेस की गिरावट के कारण उनकी रैंकिंग खिसककर 65वें स्थान पर पहुंच गई है।

मलयेशिया मास्टर्स में श्रीकांत ने शानदार सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी टोमा जूनियर पोपोव को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24-22, 17-21, 22-20 से हराया। प्री-क्वार्टर में श्रीकांत ने 33वें रैंक वाले गुयेन को 23-21, 21-17 से हराया था। मुख्य ड्रॉ में पहुंचने के लिए उन्होंने चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को 9-21, 21-12, 21-6 से मात दी थी।

विश्व चैंपियनशिप 2023 के रजत पदक विजेता श्रीकांत अब खिताब जीतकर अपने करियर को फिर से ऊंचाई देने की कोशिश करेंगे।