अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

24 मई  2025 ,FACT RECORDER

बरवाला: अलीपुर इंडस्ट्री एरिया में सड़क हादसे में मजदूर की मौ*त, अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज

बरवाला के अलीपुर इंडस्ट्री एरिया चौक के पास वीरवार शाम एक सड़क हादसे में 44 वर्षीय मिंटू कुमार की मौ*त हो गई। मिंटू, जो अलीपुर टाउन निवासी और दिहाड़ी मजदूर था, हादसे के वक्त पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

टक्कर के बाद मिंटू कुमार सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल, सेक्टर-6 पंचकूला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ*त घोषित कर दिया।

बरवाला पुलिस चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। मृतक का पोस्टमार्टम कर श*व परिजनों को सौंप दिया गया है। मिंटू कुमार अविवाहित था और मजदूरी कर जीवनयापन करता था।