24 मई 2025 ,FACT RECORDER
कोविड-19 के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भले ही इस बार संक्रमण का स्वरूप पहले की तुलना में कम गंभीर माना जा रहा है, लेकिन मामलों में आई बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 धीरे-धीरे देश में फैल रहा है। इस वेरिएंट के मामले सबसे पहले केरल में सामने आए थे, लेकिन अब दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में भी इसके नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है। बुजुर्गों, पहले से बीमार लोगों और कम इम्युनिटी वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मास्क पहनना, भीड़भाड़ से बचना और समय-समय पर हाथ धोते रहना जैसे पुराने एहतियाती उपाय फिर से जरूरी हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाई जा सकती है।