24 मई 2025 ,FACT RECORDER
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान के सिंधु जल समझौते पर लगाए आरोपों का करारा जवाब दिया
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का जोरदार खंडन किया है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथानेनी हरीश ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की ‘एरिआ फॉर्मूला’ बैठक में कहा कि पाकिस्तान ने तीन युद्ध थोपे हैं और हजारों आतंकवादी हमले कर चुका है, जो स्वयं सिंधु जल समझौते की भावना का उल्लंघन हैं।
यह बैठक संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में जल सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित की गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर सिंधु जल समझौते को तोड़ने के बेबुनियाद और भ्रामक आरोप लगाए। इसके जवाब में भारतीय प्रतिनिधि ने तथ्यों के साथ पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज किया।
पी. हरीश ने कहा कि भारत ने हमेशा जिम्मेदारी और गंभीरता से व्यवहार किया है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत ने 65 साल पहले सकारात्मक सोच के साथ पाकिस्तान के साथ यह समझौता किया था। हालांकि, हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इस समझौते को स्थगित करने का निर्णय लिया, जो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख का प्रतीक है।
भारत ने स्पष्ट किया कि सिंधु जल समझौते का पालन करना उसकी नीति रही है, लेकिन जब समझौते की भावना और शांति प्रयासों को पाकिस्तान द्वारा लगातार ठेस पहुंचाई जाती है, तो जवाबी कदम उठाना आवश्यक हो जाता है।