कीरतपुर साहिब, 22 मई 2025 ,FACT RECORDER
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में चलायी जा रही टीकाकरण मुहिम केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि माता-पिता के लिए एक उम्मीद बनकर उभरी है। हर बुधवार मनाया जाने वाला “ममता दिवस” इस मुहिम की एक मजबूत कड़ी बन गया है, जहां अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित माता-पिता स्वयं अपने बच्चों को टीके लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर लाते हैं।
पीएचसी कीरतपुर साहिब में वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ. जंगजीत सिंह ने बताया कि हर बुधवार ममता दिवस के अवसर पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाता है और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल के कारण माताओं और बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है। उन्होंने इस मुहिम की सफलता के लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी लगन और मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी ने बताया कि हर बुधवार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर भी विशेष टीकाकरण कैंप लगाए जाते हैं।
ममता दिवस के मौके पर बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर रही डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि ममता दिवस पर किया जाने वाला टीकाकरण बच्चों और महिलाओं को कई घातक बीमारियों से बचाता है। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों के लिए स्वस्थ भविष्य की नींव रखते हुए समय पर टीकाकरण करवाते रहने की अपील की।
ब्लॉक एजुकेटर रतिका उबराए ने बताया कि ममता दिवस के अवसर पर माता-पिता को मां के दूध के महत्व, आयरन फोलिक एसिड (IFA) गोलियों के लाभ, बच्चे की देखभाल, सुरक्षित प्रसव और परिवार नियोजन के बारे में भी जागरूक किया जाता है।
इस मौके पर एलएचवी सुनीता कुमारी, स्टाफ नर्स हरजीत कौर, सीएचओ पूनम, एएनएम जोती कुमारी, कुलविंदर कौर और आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।












