22 मई 2025 ,FACT RECORDER
पेंशन नियमों में बदलाव: रिटायरमेंट से ठीक पहले इंक्रीमेंट का भी मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार ने पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब जो कर्मचारी वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) से एक दिन पहले रिटायर हो जाते हैं, उन्हें भी उस इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। इससे उनकी पेंशन उसी बढ़ी हुई सैलरी के आधार पर तय की जाएगी। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
अगर कोई कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर होता है, जबकि इंक्रीमेंट 1 जुलाई या 1 जनवरी से लागू होता है, तो अब उसे भी इसका लाभ मिलेगा। पहले ऐसे कर्मचारी इसका फायदा नहीं ले पाते थे।
यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बाद लिया गया है। सरकार ने संबंधित विभागों से सलाह लेकर इसे लागू किया है, ताकि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पूरा लाभ मिल सके।












