जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, बटाला
बटाला, 22 मई 2025 ,FACT RECORDER
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान के अंतर्गत आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू की गई नशा मुक्ति यात्रा हलके के गांव दौलतपुर, लील खुर्द और थिंद धारिवाल में पहुंची। यहां गांवों के सरपंच मितरपाल सिंह, गुरपिंदर सिंह, तरसेम सिंह और उनकी टीमों द्वारा यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे युवा विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी के भाई अमृत कलसी, मार्केट कमेटी बटाला के चेयरमैन मानिक महिता और नायब तहसीलदार सतनाम सिंह ने तेज आंधी और बारिश की परवाह किए बिना लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार जहां पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं जनता को भी आगे बढ़कर इस लड़ाई में भाग लेना चाहिए।
बारिश के बावजूद बैठे लोगों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि आप आम आदमी पार्टी से प्रेम रखते हैं और नशे के खिलाफ संघर्ष के लिए भी तैयार हैं। इस मौके पर उन्होंने नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की शपथ भी दिलाई।
भविष्य की पीढ़ियों के लिए नशा मुक्त पंजाब जरूरी अपने संबोधन में चेयरमैन मानिक महिता ने कहा कि विधायक शैरी कलसी के नेतृत्व में हलके में नशे को जड़ से खत्म करने का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर हमें अपने गांव, कस्बे, शहर और राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आना होगा। नशा एक गंभीर बीमारी है जो युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है, और इससे तभी छुटकारा मिल सकता है जब हम सब मिलकर डटकर मुकाबला करें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस जन आंदोलन का हिस्सा बनें ताकि पंजाब को नशे के चंगुल से आज़ाद कराया जा सके।
सरपंच ने सरकार की कोशिशों को सराहा सरपंच मितरपाल सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं को नई राह दिखा रही है जो नशे की दलदल में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सप्लाई चैन को तोड़ा गया है।
यह साझा प्रयास जिला प्रशासन, पुलिस और सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर जत्थेदार अनूप सिंह, यूथ नेता चमकौर सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर गोपिंदर सिंह पड्डा, सुखचैन सिंह, संतोख सिंह, डॉ. भुपिंदर सिंह, हरपाल सिंह SDO, सरपंच सिकंदर सिंह, सरपंच गुरदीप सिंह, लंबदार पूरन सिंह, सरबजीत सिंह बाजवा, प्रीतम सिंह, प्रदीप कुमार, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह समेत गांव के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।












