जासूसी का खुलासा: सिरसा एयरबेस और सेना की मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान भेजी, फोन में मिले संदिग्ध नंबर और वीडियो

20 मई, 2025 Fact Recorder

जासूसी का नेटवर्क बेनकाब: सिरसा एयरबेस की तस्वीरें भेजने वाले समेत तीन गिरफ्तार, पाकिस्तानी उच्चायोग से था सीधा संपर्क

हरियाणा और पंजाब में जासूसी गतिविधियों का बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है — जिनमें एक हरियाणा के नूंह जिले से और दो पंजाब के गुरदासपुर से हैं।

नूंह से गिरफ्तार तारीफ का पाक उच्चायोग से सीधा कनेक्शन

नूंह के गांव कांगरका निवासी तारीफ को चंडीगढ़ की विशेष पुलिस बल और केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल में सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के फोटो और वीडियो, पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबरों से चैट, और सैन्य गतिविधियों की रिकॉर्डिंग मिली है।

जांच में खुलासा हुआ है कि तारीफ पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों आसिफ बलोच और जाफर के संपर्क में था। वह उन्हें संवेदनशील जानकारियां भेजता था और बदले में पैसे भी लेता था। उसके खिलाफ तावडू सदर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर लिया है।

गुरदासपुर से दो युवकों की गिरफ्तारी, आईएसआई को भेजते थे जानकारियां

पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर से सुखप्रीत सिंह और करणवीर सिंह को पकड़ा है। ये दोनों भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजते थे। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, इस काम के बदले उन्हें एक लाख रुपये मिले।

पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन और 30 बोर के आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी नशा तस्करी के जरिए आईएसआई हैंडलर्स से जुड़े थे।

पाकिस्तान वीजा के लिए दलाली भी करता था तारीफ

गिरफ्तारी के बाद तारीफ ने कबूला कि पाकिस्तान से लौटने के बाद उसने कुछ लोगों को वीजा दिलाने में भी दलाली की। उसने बताया कि पाक उच्चायोग के अधिकारी ने उसे कहा था कि कुछ लोगों को वीजा दिलाओ और पैसे आपस में बांट लो। उसने करीब 8–10 लोगों को भेजा और फिर उन्हें जाफर से मिलवाया।

सरकार सख्त, यू-ट्यूबर्स पर भी नजर

हरियाणा में लगातार जासूसी मामलों के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है। इसमें पुलिस और खुफिया एजेंसियों से जवाब मांगा गया है कि जासूसी गतिविधियां पहले क्यों नहीं पकड़ी जा सकीं।

हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा है कि आने वाले समय में यू-ट्यूबर्स के लिए भी सख्त नियम बनाए जाएंगे, जैसे अन्य मीडिया कर्मियों पर लागू होते हैं। सरकार इस विषय पर गहराई से मंथन कर रही है।

अब तक 5 जासूस गिरफ्तार

सिर्फ एक हफ्ते में हरियाणा से पांच लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।