कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर
गुरदासपुर, 19 मई, 2025 Fact Recorder
वर्तमान समय में तनावपूर्ण माहौल और सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न निर्देश जारी किए गए हैं। इसी निरंतरता में सरकारी कॉलेज गुरदासपुर में ‘नेशन फर्स्ट’ कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन और गीत-ग़ज़ल प्रतियोगिता (ऑनलाइन) आयोजित की गई, जिसमें 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सूक्ष्म कलाओं के माध्यम से देशभक्ति के जज़्बे को प्रस्तुत किया।
गीत-ग़ज़ल प्रतियोगिता में जोएल, अर्ची रंधावा, दीया तथा कविता वाचन प्रतियोगिता में हर्षिवा, दिव्या, जशनप्रीत ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अश्वनी कुमार भल्ला ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं उन महान व्यक्तियों का दिल से सम्मान करता हूँ जो राष्ट्र-रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ देश के प्रति अपना फर्ज निभाते हैं। देश के प्रति कर्तव्यों की पालन की जिम्मेदारी सिर्फ नागरिकों तक सीमित नहीं, बल्कि देश की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं तक भी फैली हुई है। जब हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से निभाते हैं तो हम स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे के अधिकारों के रक्षक बन जाते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ. पवन सर्वर और सह-समन्वयक के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर करनबीर सिंह ने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई।












